Summer Drink Recipe

Summer Drink Recipe: गर्मी का मौसम चल रहा है, इस गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए आप यदि कुछ नए तरह का जूस बनाने के बारे में सोच रहे है। तो आप बच्चो के लिए तरबूज का शरबत बना सकते है। तरबूज का शरबत सभी के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्थी भी है।

तरबूज का शरबत वेट को कम करने में भी मदर करता है, यदि आप तरबूज के जूस को बिना चीनी के पीते है तो। तरबूज का शरबत बहुत ही ज्यादा फ्लेवरफूल होता है, बच्चो से लेकर के बड़े तक हर किसी को तरबूज का शरबत काफी ज्यादा पसंद आता है। चलिए तरबूज का शरबत कैसे बनाए के रेसिपी के बारे में जानते है।

तरबूज का शरबत बनाने की सामग्री

टुकड़ों में कटा हुआ तरबूज
2 से 3 चम्मच चीनी
काला नमक
नींबू का रस

बच्चों के लिए समर के सीजन में बनाएं तरबूज का शरबत, जाने रेसिपी

तरबूज का शरबत बच्चो के लिए बहत ही ज्यादा हेल्थी साथ ही बहुत ही ज्यादा टेस्टी भी है। आप तरबूज के शरबत को बहुत ही आसानी से और कुछ ही सामग्री का इस्तेमाल करके बना सकते है।

Step 1: गर्मी के सीजन में तरबूज का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले आपको तरबूज से बीज को अलग करना होगा।

Step 2: तरबूज से बीज को अलग करने के बाद, आपको तरबूज को एक मिक्सर जार में डालना होगा। मिक्सर जार में तरबूज के साथ 2 से 3 चम्मच चीनी और साथ ही नींबू के रस को भी डालना होगा। उसके बाद आपको तरबूज को बहुत ही अच्छे से ब्लेंड कर लेना होगा।

Step 3: तरबूज को मिक्सर जार में बहुत ही अच्छे से ब्लेंड करने के बाद, आपको जूस में कला नमक मिलना होगा। और फिर तरबूज के जूस को आपके फ्रीजर में ठंडा कर लेना होगा।

तो इस तरीके से आप समर के सीजन में बहुत ही आसानी से तरबूज के शरबत को बना सकते हैं। तरबूज का शरबत बहुत ही ज्यादा हेल्दी होता है। और आप इस शरबत को बच्चों को दे सकते है। अगर चीनी की बात करें तो आप इस शरबत में आपके मिठास के अनुसार चीनी को कम या फिर ज्यादा भी कर सकते है।