भारतीय युवाओं के बीच स्पोर्ट बाइक की तलाक काफी तेजी के साथ बढ़ती नजर आ रही है KTM RC 390 जैसे बाइक से युवाओं के बीच खूब प्रसिद्ध है। ऐसे में यदि आप भी स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हैं, तो आज KTM RC 390 पर मिल रहा एक शानदार डील के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिसके तहत आप KTM RC 390 को केवल 1.36 लाख में ही घर ले आ सकते हैं।
यदि आप भी स्पोर्ट बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं परंतु आपका बजट काफी कम है, तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है। चलिए आपको बताते हैं कि आप कहां और कैसे KTM RC 390 को केवल 1.36 लाख में खरीद सकते हैं।
KTM RC 390 के इंजन और माइलेज
यदि आप इस स्पोर्ट बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके पावरफुल इंजन और इसमें मिलने वाले माइलेज के बारे में भी आपको जान लेनी चाहिए। आपको बता दे कि इसमें 373.3 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 43.5 Ps की पावर और 36 Nm का पिक तक पैदा कर सकती है। माइलेज भी इसमें बड़ी ही शानदार मिल जाती है।
KTM RC 390 की कीमत
आज के समय में यदि आप केटीएम आरसी 390 के बस-4 वेरिएंट को भारतीय बाजार में खरीदने जाते हैं तो इसके लिए आपको 2,13,500 एक्स शोरूम से लेकर 2,77,635 एक्स शोरूम की कीमत देनी होती है। परंतु एक शानदार डील के अंतर्गत आप इसे केवल 1.36 लाख रुपए में ही खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कहां और कैसे बिक रही है।
KTM RC 390 पर मिल रहा शानदार डील
इस स्पोर्ट बाइक के इतने कम कीमत होने के पीछे का कारण है कि यह एक सेकंड हैंड मोटरसाइकिल है आपको बता दे कि यह KTM RC 390 BS4 2018 मॉडल है। जो की 29,000 किलोमीटर चली हुई है गाड़ी की कंडीशन बिल्कुल शानदार और नई है। आपको बता दे या मोटरसाइकिल दिल्ली नंबर रजिस्टर गाड़ी है और दिल्ली शहर में ही इसे बेचा जा रहा है जिसकी कीमत केवल 1.3 लाख रुपए रखी गई है।