Rajdoot 175: पहले भी राजदूत बाइक दमदार थी. वही इस बाइक को अब नए अंदाज़ में लॉन्च किया जा है. इसमें दिए गए फीचर्स और इंजन दमदार है. चलिए आपको इस वाइक के बारे में चीज़े डिटेल में बताते है.
इंजन
बात अगर इस नयी 2024 Rajdoot 175 में इंजन की बात करें तो 175CC आयल कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में दिया गया इंजन 17 BHP की पावर के साथ 16NM का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. बाइक में इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
अट्रैक्टिव लुक
बाइक दुबारा इसलिए लॉन्च हो रही है क्योंकि ये बाइक लोगों को पसंद आती है. ऐसे में अगर इस नए 2024 Rajdoot 175 अब नए अवतार में लॉन्च होने वली है. आपको इस बाइक के फ्रंट में दिखने वाले राउंड हेडलैंप हेडलैंप के साथ हेलोजन लाइट रौशनी डी जाने वाली है. यही नहीं इस नयी बाइक कलर में प्रीमियम फील के साथ आने बाली है. इस बाइक के डिज़ाइन को अपग्रेड किया गया है.
आपको इस बाइक में कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है. आपको इस बाइक में कम्पलीट लाईट सेटअप काफी रौशनी बनाता हैं. यही नहीं आपको इस बाइक में Slipper Clutch, USB Charging Point, Bluetooth Connectivity और सेल्फ स्टॉर्ट जेसी सुविधाएं जैसी कई सारे फीचर्स दिए गए है. यही नहीं आपको इस बाइक में पूरा डिजिटल मीटर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाने वाला है.
सेफ्टी फीचर्स
बात अगर सेफ्टी फीचर्स की करें तो आपको इस राजदूत में भी कई सारे फीचर्स मिलते है. आपको इस बाइक में Dual Disc Brake, Dual Channel ABS, Traction Control System और सेफ्टी वाइज साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं
लॉन्च और कीमत
बात अगर नयी 2024 Rajdoot 175 के लॉन्च और कीमत की करें तो इसके बारे में अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन ये खबर सामने आ रही है की करीब 1.5 से 2 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमतों है और रोड पर आते आते इसकी कीमत बढ़ सकती है.