Jeep Wrangler: अभी हाल ही में जीप काफी ज्यादा डिमांड में है. इसी बीच भारत ने 2024 में रैंगलर जीप की कीमतों का ऐलान किया है. इस जीप की शुरुआती कीमत 67.65 लाख रुपये रखी गयी है. लोग इसे इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं की इसकी 100 से ज्यादा बुकिंग अब तक की जा चुकी हैं. यही नहीं अगले महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है. इस की कीमत 71.65 लाख रुपये रखी गई है. आपको भी लग रहा होगा इतनी महंगी तो वो इसलिए क्योंकि इसमें दिए जाने वाले फीचर्स झक्कास है.चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

डिज़ाइन और फीचर्स

बात अगर डिजाइन की करें तो आपको इस रैंगलर में डिज़ाइन आपको पहले नंबर पर पसंद आ जाएगा. आपको इस गाड़ी में सात-स्लैट ग्रिल, गोल हेडलाइट्स, रिमूवेबल डोर्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और बड़े व्हील आसमेत कई सारे फीचर्स मिलते है . यही नहीं आपको इस में कुछ ऐसे भी चीज़े मिलने वाले है जो आपको इसी गाड़ी में मिलेगी कहीं और नहीं.

बात अगर इंटीरियर की करें तो ये आपको इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए है. यही नहीं आपको इस गाड़ी में डैशबोर्ड को हॉरिजॉन्टल लेआउट भी दिया गया है. आपको इस गाड़ी में सॉफ्ट-टच मटेरियल, एकॉस्टिक फ्रंट ग्लास और 7 माइक्रोफोन के साथ एक्टिव नॉइस कैंसलेशन सिस्टम दिया गया है. आपको इस में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 12 वोल्ट का एक्सेसरी आउटलेट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो आपका दिल जीत लेंगे.

सेफ्टी फीचर्स

बात अगर सेफ्टी फीचर्स की करें तो इसमें आपको वो भी नंबर 1 पर मिलता है. आपको इस में सेफ्टी के मामले में रैंगलर में ADAS,कोलिजन वार्निंग , ऑटो हाई बीम हेडलैंप्स और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस में पार्कव्यू रियर बैकअप कैमरे के साथ पार्कसेंस फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है.

इंजन

बात अगर इस नई रैंगलर में आपको दिया गया इंजन 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. इस कार में दिया गया इंजन 268bhp पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. असल में इस इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यही नहीं इस गाड़ी में रैंगलर में पार्ट-टाइम 4X4 सिस्टम, Dana 44 HD फुल-फ्लोट सॉलिड रियर एक्सल और Tru-Lok फ्रंट-एंड रियर-एक्सल लॉकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.