आज के समय में कुछ लोग लग्जरियस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। यदि आप भी लग्जरियस बाइक को लेना पसंद करते हैं तो Suzuki की एक जबरदस्त बाइक के बारे में हम आपको यहां बता रहें हैं। यह बाइक काफी मजबूत है और इसका इंजन बेहद दमदार है। ख़ास बात यह है की इसमें बेहद जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इस धांसू बाइक का नाम Suzuki Hayabusa है। आइये अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Suzuki Hayabusa के फीचर्स
इस बाइक में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। बता दें की इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, Active स्पीड लिमिटर, हिल होल्ड Control सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लिप ऑन हैंडल बार, Digital ट्रिपमीटर व ओडोमीटर, बॉडी ग्राफिक्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, पास स्विच, क्विकशिफ्टर, पास स्विच जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
पावर तथा माइलेज तथा कीमत
Suzuki Hayabusa में आपको 1340 CC का इंजन दिया गया है। इसके इंजन की पावर 190 PS है तथा यह 150 Nm को उत्पन्न करती है। इसमें आपको 17 Km/Litre का धांसू माइलेज दिया जाता है। इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो बता दें की इसकी कीमत 16.90 – 17.70 लाख रुपये (Ex-Showroom) है।