अगर आप Honda Activa खरीदना चाहते हैं तो अभी मात्र 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह Honda Activa केवल 16,633 किलोमीटर चली हुई है। यह गाड़ी बिल्कुल नई जैसी कंडीशन में हैं और सिंगल हैंड मेंटेन किया हुआ है।
यह हैं Honda Activa के फीचर्स
इस होंडा एक्टिवा में 110CC के इंजन के साथ है, यह दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड हैं। इसे 2011 में खरीदा गया था और तब से अब तक यह सिंगल हैंड ही मैंटेन की गई है जिसकी वजह से इसकी कंडीशन बहुत अच्छी है। इस एक्टिवा को बेचने के लिए bikedekho.com पर रजिस्टर किया गया है। गाड़ी खरीदने के लिए लिंक इस पोस्ट के आखिर में दिया गया है।
सेकंड हैंड Honda Activa खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
जब भी आप किसी ऑनलाइन पोर्टल से सैकंड हैंड बाइक या होंडा एक्टिवा खरीदें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि कभी भी किसी अनजान वेबसाइट से गाड़ी न खरीदें। जिस भी वाहन को खरीद रहे हैं, उसका पूरी तरह से वेरिफिकेशन करें।
गाड़ी खरीदने से पहले उसका फिजीकल वेरिफिकेशन करें और उसके सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स जरूर देखें और गाड़ी का पेमेंट कभी भी कैश में न करें बल्कि मोबाइल या चैक के जरिए ही पेमेंट करें ताकि किसी भी बुरी स्थिति में आपके पास पेमेंट का सबुत रह सकें।