ऑनलाइन मैसेजिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। चाहे वीडियो कॉल हो या फिर वाइस कॉल WhatsApp के जरिए हम काफी आसानी से कर सकते है।
WhatsApp पर हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है। यदि आप WhatsApp को हिंदी भाषा में इस्तेमाल करना चाहते है। तो आप WhatsApp सेटिंग के जरिए भाषा को आसानी से हिंदी में कर सकते है।
WhatsApp के भाषा को हिंदी में कैसे बदलें
WhatsApp के Language (भाषा) को आप सिर्फ हिंदी में ही नहीं। बल्कि हिंदी के साथ चाहे तो और भी 60 भाषा में बदल सकते है। आप WhatsApp के भाषा को चाहे तो बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलेगु, मलयालम, पंजाबी आदि भाषा में बदल सकते है।
WhatsApp में डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी सेट रहता है। लेकिन आप यदि WhatsApp के Language को हिंदी में बदलना चाहते है। तो आप एक सेटिंग के जरिए WhatsApp के भाषा को आसानी से बदल सकते है। यदि WhatsApp के भाषा को हिंदी में कैसे बदले के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
Step 1: WhatsApp के भाषा को हिंदी में बदलने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को Open करना होगा।
Step 2: WhatsApp Open करने के बाद, WhatsApp के भाषा को Change करने के लिए ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।
Step 3: WhatsApp के ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद, आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4: Settings पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे स्क्रॉल करके App Language के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 5: App Language के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Hindi के ऑप्शन पर क्लिक करने होगा।
Hindi पर क्लिक करने के बाद। आपके WhatsApp का Language English से हिंदी में बदल जाएगा। आप WhatsApp के भाषा को सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि चाहे तो 60 से भी ज्यादा भाषा में बदल सकते है।