स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता रखने वाले यूजर्स के लिए बैंक ने बड़ी घोषणा की है। बैंक ने रकम निकासी के लिए नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा है कि यदि आप बैंक का एटीएम प्रयोग करते हुए पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको अब अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी।

SBI ने बनाया यह नया नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा घोषित नए नियमों के अनुसार एसबीआई बैंक के ग्राहक जब भी अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए पैसे निकालना चाहेंगे तो उन्हें एक ओटीपी भी एटीएम मशीन पर देना होगा। कुल मिलाकर प्रोसेस यह होगा कि जब भी आप एटीएम से पैसा निकालने जाएंगे तो एटीएम मशीन से आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को आपको एटीएम पर दर्ज करना होगा, उसके बाद ही आप पैसे निकाल पाएंगे। यदि आपने अपना ओटीपी नंबर नहीं दिया तो आपके पैसे का ट्रांजिशन बीच में ही रुक जाएगा और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

SBI ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी

एसबीआई बैंक ने इस संबंध में एक जानकारी देते हुए ट्वीट किया और लिखा, “एसबीआई एटीएम पर लेनदेन के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ वैक्सीनेशन है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”

एक जनवरी से ही लागू हो चुका है नया नियम

आपको बता दें कि यह नियम इस वर्ष के शुरू में ही लागू हो गया है। आप यदि दस हजार से कम की राशि निकाल रहे हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी परन्तु यदि आप दस हजार या अधिक की राशि निकालते हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

ऐसे काम करेगा यह सिस्टम

आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएंगे, तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। चार अंकों वाला यह ओटीपी केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकेगा। इस ओटीपी को एटीएम पर रजिस्टर्ड करना होगा, उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।