Lok Sabha Elections Will Be Held Again In Ajmer Rajasthan: लोकसभा चुनाव होने शुरू हो गए हैं. इसी को लेकर पिछले महीने यानी की अप्रैल में राजस्थान में लोकसभा चुनाव होने है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 19 और 26 अप्रैल को किया गया था. राजस्थान में पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान कार्या गया था. वही दूसरे चरण यानी की 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर चुनाव हुआ था.
इस चुनाव के बाद सबको लगा की मतदान हो गया है और ऐसे में जितने भी शोर है वो खत्म हो चूका है. लेकिन ये शोर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल इस बार ये शोर शराबा हुआ है चुनाव आयोग के तरफ से. दरअसल शुरुआती चरणों का मतदान खत्म होने के बाद एक बार फिर से चुनाव आयोग ने राजस्थान की एक लोकसभा सीट में दुबारा से मतदान कराने का आर्डर दिया गया है.
होगी अजमेर में दोबारा वोटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दे अजमेर के नानसी स्थित मतदान केंद्र पर फिर से मतदान होना है. ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जा रहा है कि नानसी स्थित बूथ पर मतदान के दौरान कुछ गड़बड़ हो गयी थी. ऐसे में आयोग ने इसे दोबारा से करने का फैसला सुनाया है. ये दोबारा होने वाला मतदान 2 मई को होने वाला है. बता दे दरअसल इस बार जो चुबान होने हैं वो चुनाव बूथ संख्या 195 पर 2 मई को सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक मतदान किया जाना है. कहा जा रहा है की बूथ पर करीब 700 लोग वोट करने वाले हैं.
दिए निर्देश
इसी वोटिंग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन विभाग को आदेश दे दिया है. जी हाँ मिली एक जानकारी के हिसाब से नंदसी में रि-वोटिंग का निर्देश दिया जा चूका ही जिसके बाद अब राज्य निर्वाचन विभाग ने . चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.