नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर सेक्टर मे यदि बाइक खरीदने का बात आती है तो सबके चेहरे में केवल Royal Enfield बाइक की तस्वीरे दिखने लगती है। Royal Enfield बाइक अपने रॉयल लुक के साथ शानदार परफार्मेंस के लेिए पहचानी जाती है। जिसके चलते हर युवा उस बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद करता है। लेकिन इसकी बढ़ती कीमतो को देख हर कोई इसे नही खरीद पाता है।

अब लोगों की परेशानियों को देखते हुए कपंनी ने इसे खरीदने के लिए आपकी मुश्किलों का असान कर दिया है। रॉयल एनफील्ड एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल Royal Enfield Meteor 350 जो 2021 में लांच हुई थी अब आप उसे काफी असान किस्तों के साथ अपना बना सकते है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से..

Royal Enfield Meteor 350 आकर्षक डिज़ाइन

Royal Enfield Meteor 350 एक क्रूजर बाइक है, इस बाइक की डिजाइन काफी आर्षक है। इसका हेडलैंप राउंडेड देखने को मिलेगा।  जाते है, जोकि क्रोम के हैंडलबार के साथ आते है। इस बाइक में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। इसके अलाव मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सेमी डिजिटल डिस्प्ले भी इसमे दिया गया है।

New Royal Enfield Meteor 350का इंजन

meteor 350 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी ने BS6 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता ऱखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दमदार इंजन के चलते बाइक 41.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, साथ ही इस बाइक में आपको 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

New Royal Enfield Meteor 350 की कीमत

New Royal Enfield Meteor 350 की कीमत के बारे मे बात करें तो कपंनी ने इस मोटरसाइकिल को किफायती कीमत के साथ लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹2.06 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।