किसान लोगों के लिए सरकार ने एक जबरदस्त स्कीम को चलाया हुआ है। इसका नाम “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ है। इस स्कीम के द्वारा सभी किसान लोगों को कृषि कार्य के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। अब तक किसान लोगों को 16 क़िस्त जारी की जा चुकी हैं और अब किसान लोग 17वीं किस्त का इंतजार कर रहें हैं।

जानकारी दे दें की 28 फरवरी, 2024 को सरकार ने सभी पात्र किसान लोगों को 16 वीं क़िस्त दे दी थी। इस योजना में प्रत्येक पात्र किसान को सरकार की और से चार महीने के अंतराल पर 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस प्रकार से प्रत्येक पात्र किसान को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करती है।

eKYC है जरुरी

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार जिन किसान लोगों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। उनको eKYC करानी अत्यंत आवश्यक है। यह सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है तथा आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी को करा सकते हैं।

कब तक आएगी 17वीं किस्त

अब लाभार्थी किसानों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है की 17वीं किस्त आखिर कब तक आएगी। आपको बता दें की पीएम किसान योजना के अनुसार यह क़िस्त चार माह के अंतराल में यानी अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में जारी की जाती है।

इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे इस योजना का पैसा जमा किया जाता है। 16वीं क़िस्त को फरवरी माह में दिया गया था अतः 17वीं किस्त मई माह में किसी भी समय आ सकती है। हालांकि अभी इस क़िस्त के जारी करने की डेट तय नहीं की गई है। आपको बता दें की 17वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन किसान लोगों को ही दिया जाएगा जिनके भूमि रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी पूरी होगी।

ऐसे करें PM Kisan योजना की ऑनलाइन E KYC

इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम-किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है। इसके बाद में आपको eKYC का ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। अब आप अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को भर दें। अब आप “गेट ओटीपी” ऑप्शन पर क्लिक कर ओटीपी को भर दें। इस प्रकार से आपकी eKYC पूरी हो जाती है।