Maruti Suzuki WagonR: दरअसल Maruti Suzuki WagonR की गाड़ी लोगों को पहली नज़र में पसंद आ रही है. इस गाड़ी की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है. इस गाड़ी में दिए जाने वाले फीचर्स दमदार है. चलिए आपको इसमें दिए जाने वाले फीचर्स दिए गए हैं.

फीचर्स

बात अगर इस Maruti Suzuki WagonR में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस कार में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर , स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन

इस Maruti Suzuki WagonR कार में इंजन की करें तो Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT engine और 1.2-लीटर engine भी दिया गया है. आपको इस कार में 1.0L engine 67bhp पीक पावर और 89Nm मैक्स टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

आपको इस कार में 1.2L पेट्रोल engine 90bhp मैक्स पावर और 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. आपको इस कार में1.0-लीटर engine के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी दिखाई देने वाला है. ऐसे में ये गाड़ी भी आपके होश उड़ा देगा.

माइलेज

बात अगर माइलेज की करें तो ये गाड़ी आपको माइलेज के मामले में भी खुश करने वाली है. इस गाड़ी का वेरिएंट के हिसब से अलग अलग माइलेज है. वही इस गाड़ी के पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर engine 25.19kmpl का माइलेज मिलता है. दरअसल CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km की माइलेज दी जाने वली है. वही इस गाड़ी के 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kpl की माइलेज देने में सक्षम है.

कीमत

बात अगर इस नई Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती कीमत की करें तो 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपए तक बताई जा रही है.