नई दिल्ली। Nokia ब्रांड भारत के सबसे ब्रांड में से एक माना जाता है। जिसके फोन लोगों को बेहद पसंद ते है। अभी हाल ही में नोकियां कपनी की ओर से शानदार फीचर्स के तीन फोन- Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024), और Nokia 235 4G (2024) भारत में लॉन्च किए हए हैं। जिनके फीचर्स और कीमत तको देख लोग बेताब हो रहे है। यदि आप भी इन तीनों में से जिस फोन को खरीदना चाहते है तो पहले जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
इन तीनों फोन को Unisoc T107 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। ये तीनों फीचर फोन क्लाउड ऐप सपोर्ट के साथ आते हैं, जो एंटरटेनमेंट, न्यूज, वेदर अपडेट और दूसरे फीचर्स ऑफर करते हैं। यहां हम आपको तीनों फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Nokia के तीनों फोन की कीमत
Nokia के तीनों फोन की कीमत के बारे में बात करें Nokia 235 4G (2024) को आयरलैंड में कीमत 64.99 यूरो (करीब 5,800 रुपये) के करीब की है। इसे तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और पर्पल के साथ पेश किया गया है।
वही यदि आप Nokia 225 4G (2024) फोन को लेते है तो इसकी कीमत यूरोप में 69 यूरो (करीब 6200 रुपये) के करीब की है। इस फोन को पिंक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
यदि आप Nokia 215 4G (2024) फोन को लेते है तो इसकी कीमत यूरोप में 59 यूरो (करीब 5,300 रुपये) के करीब की है। Nokia के इस फोन को ब्लैक, डार्क ब्लू और पीच कलर में लॉन्च किया गया है।
हालांकि कंपनी ने अभी इन तीनों फोन के लॉच होने से पहले इनकी कीमतों को की खुलासा नही किया है। यह फोन अभी अफ्रीका, इंडिया, मिडिल ईस्ट और एसिया पैसेफिक देशों में उपलब्ध होंगे।
Nokia 215, Nokia 225, Nokia 235 के फीचर्स
Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024) और Nokia 235 4G (2024) तीनों फोन के फीचर के बारे में बात करें तो Nokia 225 में 2.4-इंच, Nokia 215 और Nokia 235 में 2.8-इंच का डिस्प्ले गया है। ये तीनों फोन ऑपरेटिंग सिस्टम S30+ पर काम करते हैं। ये फोन 64MB की RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं।
Nokia 215, Nokia 225, Nokia 235 की बैटरी
नोकिया के तीनों फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 1450mAh की बैटरी दी गई है, जो 9 घंटे तक सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Nokia 215, Nokia 225, Nokia 235 का कैमरा
Nokia 215, Nokia 225, Nokia 235 के कैमरे के बारे में बात करें Nokia 215 में कैमरा नहीं मिलता है। वही Nokia 225 में 0.3-मेगापिक्सल रियर कैमरा और Nokia 235 में 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन तीनों फोन में कई ऑनलाइन फीचर्स जैसे न्यूज, वेदर अपडेट और YouTube Shorts दिए गए हैं।