नई दिल्ली: भारत के फोन बाजार में अब AI फीचर्स से लैस पोन Google Pixel 8a को लॉन्च कर दिया गया है। जिसका इंतजार आज के युवा लंबे समय से कर रहे थे इस फोन में कपंनी ने और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। यदि प इस फोन को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
Google Pixel 8a के फीचर्स
Google Pixel 8a के फीचर्स के बारें में बात करें इस फोन की स्क्रीन 6.1 इंच की OLED Actua डिस्प्ले पैनल के साथ आती है. इसका रेजॉल्यशन 1080×2400 है, और रिफ्रेश रेट 120Hz है।। इस फोन में 8GB LPDDR5x RAM, के साथ AI फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Google Pixel 8a कैमरा
Google Pixel 8a के कैमरे के बारे में बात करें तो .यह फोन दो कैमरे के साथ आता है जिसका पहला कैमरा 64MP का और दूसरा कैमरा 13MP के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में 13MP का फील्ड ऑफ व्यू कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 8a में कई एआई फीचर्स
इस फोन के कैमरे में Magic Editor नाम के एआई फीचर दिए गए है जिसकी मदद से यूज़र्स पिक्चर को की तरह से एंडट कर सकते है। इस एप की मदद से आप वीडियो का बैकग्राउंड, साउंड को हटा सकते हैं.
इस फोन में 4492mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक आपका साथ देती है।