नई दिल्ली ।जहां जहां मतदान नही हुए है वहां अभी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का दौर जारी है। बीते दिन मंगलवार को कानपुर की गलियां भोजपुरी फिल्मी स्टार्स से सजी नजर आईं। कानपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो आयोजित की गई। जिसकी शुरूआत शास्त्री नगर स्थित काली मठिया से हुई। इस रोड शो में अक्षरा सिंह के साथ मोनालिसा भी लोगों में जोश भरने के लिए आई।
कानपुर लोकसभा चुनाव के प्रचार में जब इस स्टार्स के ग्लैमर का तड़का देखने को मिला तो दूर दूर से लोग आकर इस रोड शो को और बड़ा रूप देने लगें। है। भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह और मोनालिसा को देखने के लिए भारी भीड़ सड़को पर जुटने लगी। पूरी सड़क खड़े लोग रमेश अवस्थी के समर्थन में जमकर नारे लगाते नजर आए।
शहर की सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़
काली मठिया से शुरू हुए रोड शो में करीब 6 किलोमीटर तक का लम्बा रास्ता भीड़ से भरा रहा। लोग मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। अक्षरा और मोनालिसा हाथ में कमल फूल का निशान लोगों में जोश बढा रहा था। काली मठिया चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रसिद्ध लोक गायिका अक्षरा सिंह और मोनालिसा का भव्य स्वागत किया।