देश के प्रीमियम हैचबैक में मारुती बलेनो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके बाद अगर बात की जाए i20 कार और टाटा अल्ट्रोज कार को काफी लोग पसंद करत है। i20 और टाटा अल्ट्रोज कार में तो कड़ा मुकाबला भी है।
अगर टाटा अल्ट्रोज फाइनेशियल ईयर 2024 की बिक्री रिपोर्ट देखि जाए तो यह कार 174 यूनिट्स ज्यादा बिकी है। यानी की देखा जाए तो टाटा अल्ट्रोज और i20 में कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।
लेकिन अब टाटा कंपनी अल्ट्रोज पर बड़ा दाव लगाने के बारे में सोच रही है। दरअसल 2023 में ऑटो एक्सपो में टाटा अल्ट्रोज का रेसर वैरिएंट पेश किया गया था। अब कुछ मिडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है की कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज की डीलर ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है। यह कार न्यू वैरिएंट के साथ बहुत ही जल्दी launch हो सकती है।
टाटा अल्ट्रोज के कुछ फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज बेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है। इस कार में आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड, वेंटीलेटेड लेदरेट सीटें, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और 6 एयरबैग देखने को मिलने वाले है।
सुरक्षा के मामले में यह कार खरी उतर सकती है इसके अलावा इसमें आपको शानदार फीचर्स देखने को मिल सकती है। इसका लुक भी काफी अच्छा होने वाला है।
टाटा अल्ट्रोज इंजन
टाटा अल्ट्रोज में आपको दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा जो पहले से बेहतर से हो सकता है। टाटा अल्ट्रोज में 1.2 ltr का टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की पॉवर और 170 एनएमटार्क जनरेट करने वाला है। इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबोक्स आपको मिल जायेगा।
i20 को देगी टक्कर
अब देखा जाए तो i20 और टाटा अल्ट्रोज कार के बीच में कड़ा मुकाबला भी है। इस साल फाइनेंशियल ईयर में यह कार 174 यूनिट्स अधिक भी बिकी है।
लेकिन अब न्यू फीचर्स के साथ टाटा अल्ट्रोज लॉन्च होने के बाद i20 की टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है।
टाटा अल्ट्रोज प्राइस
अगर बात की जाए इस कार की प्राइस के बारे में तो इस कार की शुरुआती (एक्स शो-रूम) कीमत 10 लाख रूपये के करीब हो सकती है। हालाँकि इस कार पर फ़िलहाल काम चल रहा है लेकिन कुछ ही दिनों में यह कार launch हो सकती है।
अगर आप कोई अच्छी कार की तलाश में है तो टाटा अल्ट्रोज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।