China Willing To Help Indian Firms: भारत और चीन के बीच हमेशा कुछ न कुछ टेंशन रहती है. इसी को लेकर अब चीन ने भारत के तरफ हाथ बढ़ाया है. जी हाँ दरअसल अभी हाल ही में चीन के नव नियुक्त राजदूत जू फेइहोंग ने भारतीय कंपनियों को अपने बाजार में प्रवेश देकर व्यापार घाटे को कम करने के लिए तैयार हो चुके है.
असल में ऐसा करने से भारत भी हैरान है. बात चाहे जो भी लेकिन ऐसा करने से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में मजबूत आएगी और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग मिलेगा.भारत हमेशा से ही चीन से अपने चीज़ों को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल चीन के राजदूत के तौर पर अपना कार्यभार संभालने के बाद भारत रवाना होने से पहले फेइहोंग ने चीन के इस रुख ने अपनी अपनी बात दोबारा रखी . दरअसल उन्होंने कहा की ‘भारत के व्यापार घाटे के पीछे कई फैक्टर हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा की चीन, भारत की चिंता को समझता है.
भारतीय उत्पाद को खरीदेगा चीन
बता दे चीन के राजदूत नियुक्त हुए फेइहोंग ने कहा की ‘चीनी बाजार भारत के साथ सभी देशों के लिए खुला हुआ है.इसी के साथ चीन के तरफ से कहा गया की चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो, चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो, कैंटन फेयर और अन्य मंचों पर भारत की भागीदारी के लिए अधिक सुविधा देगा और अब वो इसके लिए तैयार है. साथ ही चीन अब भारत को चीन के बाजार में वाणिज्यिक और व्यापार सहयोग की संभावनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा.