यदि आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें की 1 सितंबर से गैस सिलेंडर के दाम कम होने वाले हैं। अब आपको पहले से कम दामों पर गैस सिलेंडर मिल सकेगा। इस खबर से काफी लोगो को ख़ुशी हुई है।

भजनलाल सरकार ने दी जानकारी

आपको बता दें की यह खुशखबरी राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने राज्य के लोगों को दी है। जानकारी दे दें की राजस्थान सरकार ने 450 रुपये के सिलेंडर की योजना के दायरे को बढ़ा दिया है। जिसके अंतर्गत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े लोगों को राज्य सरकार अगले माह से कम दामों में गैस सिलेंडर मुहैया कराएगा। बता दें की इस योजना का लाभ 1 सितंबर से दिया जाएगा।

इतने का मिलेगा गैस सिलेंडर

आपको बता दें की राजस्थान की राज्य सरकार ने अपने यहां के बीपीएल और उज्जवला योजना के लोगों को भी इस योजना से जोड़ लिया है। हालांकि इन सभी लोगों को गैस सिलेंडर के उतने ही पैसे ही देने होंगे तथा बाद में बची हुई धनराशि को सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के बैंक खाते में दिया जाएगा। इस प्रकार से विभाग की गाइडलाइन के अनुसार आम लोगों को प्रति सिलेंडर 450 रुपये ही देने होंगे।