काफी दिनों से Vivo X200 सीरीज फोन चर्चा में बना हुआ है। कंपनी Vivo X200 सीरीज के दो मोडल भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है। जो Vivo X200 और X200 Pro होने वाले है। यह दोनों ही मोडल 12 दिसंबर के दिन लॉन्च होगे। लेकिन इनकी लौन्चिंग के पहले पहले दोनों ही फोन की फोन की प्राइस का खुलासा हो चूका है। अगर आप Vivo X200 सीरीज फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइये इसकी लीक हुई प्राइस के बारे में जान लेते है।
Vivo X200 price
Vivo X200 फोन कंपनी दो वेरिएंट के साथ पेश करने वाली है। जैसे की एक 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा इसकी कीमत अनुमानित कीमत 65,999 रूपये रहने वाली है। दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आयेगा जिसकी अनुमानित कीमत 71,999 रूपये के करीब रहने वाली है।
Vivo X200 Pro price
वही अगर Vivo X200 Pro फोन के बारे में बात की जाए तो कंपनी इसको एक वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी। जिसमे 16 जीबी की रैम और 512 जीबी का स्टोरेज होगा। Vivo X200 Pro फोन के इस वेरिएंट की अनुमानित कीमत 94,999 रूपये के करीब रहने वाली है।
Vivo X200 featured
Vivo X200 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो 6।67 इंच की डिस्प्ले होगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। Vivo X200 में डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए डाइमेंसिटी 9400 में 200 एमपी अ रियर कैमरा होगा। इसके अलावा 50+50MP के अन्य दो कैमरा होगे।
Vivo X200 Pro Featured
Vivo X200 Pro में मिलने वाली डिस्प्ले 6।78 इंच की होगी। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले भी 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। Vivo X200 Pro में आपको डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें भी बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेट मिलने वाला है। जिसमे से 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। यह दोनों ही फोन भारतीय मार्केट में 12 दिसंबर के दिन लॉन्च होने वाले है।