नई दिल्ली। पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई Ration Card योजना का लाभ कोरोंड़ों लोग उठा रहे है। जिसमें हर राज्य में राज्य सरकार अलग अलग तरह की सुविधाएं देकर गरीब लोगों की आर्थिक मदद कर रही है।

अब इसके बीच यूपी के राशन कार्ड धारकों के लिए एक खास खबर है कि जो लोग राशन कार्ड का उपयोग कर रहे है उन्हें अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। 5 सितंबर तक उपभोक्ता ई-केवाईसी करा लें अन्यथा आप राशन का लाभ उठाने से वंचित हो जाएगें। अभी तक जिले में केवल 40 प्रतिशत राशन कार्डधारकों ने ई-केवाईसी कराई है।

राशनकार्ड धारक जारी किए गए नियमों के मुताबिक सत्यापन ई-केवाईसी जल्द से जल्द करा लें। इसके लिए अंतिम तिथि पांच सितंबर निर्धारित की गई है। यदि इस तिथि तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन वितरण योजना का लाभ आप नही उठा पाएगें। विभाग की ओर से कोटेदारों को भी इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इस जिले में वर्तमान में इस योजना से 267361 कार्ड धारक जुड़े हैं। वहीं अंत्योदय के 37766 कार्डधारक हैं। यह सभी खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहे हैं। किसी तरह की गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए सभी राशनकार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

पांच सितंबर तक कराना होगा सत्यापन

शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद अब सारे विभाग इस प्रक्रिया में तेजी से जुट गए है। जिसके तहत अब तक चालीस प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। कहा गया है कि राशनकार्ड धारक पांच सितंबर तक हर हाल में अपना सत्यापन करा लें। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराते हैं उनको योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। शासन की ओर से इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।