नई दिल्ली। भारत के ऑटो सेक्टर में आपको हर सेग्मेट के वाहन देखन को मिलेगें। लेकिन लोगों काे पसंदीदा वाहनों में इन दिनों इलेक्ट्रीक या सीएनजी वर्जन के वाहन ज्यादा पसंद करने को मिल रहे है। अभी हाल ही में होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का नई जेनरेशन का मॉडल लॉन्च किया है। जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन इन दिनं बाजार में तेजी से बढ़ रही मांग को देखते हुए इसे सीएनजी (New Honda Amaze CNG ) वेरिएंट में उतार रही है। आइए जानते है इसके बारे में..

यदि आप नई होंडा अमेज को खरीदने जा रहे है तो अपने बजट को बनाए रखने के लिए आप डीलरशिप से सीएनजी किट को फिट करवा सकते हैं।जो आरटीओ अप्रूव है।

RTO अप्रूव होगी सीएनजी किट

होंडा के हर वाहन में आपको डीलरशिप पर सीएनजी किट लगवाने का ऑप्शन दिया जाता है। अब आप होड़ां की इस कार में भी अन्य कार कंपनियों की गाड़ियों की तरह सीएनजी का किट लगवा सकते है. होंडा डीलरशिप पर अभी भी उसकी अन्य गाड़ियों जैंसे कि सिटी, पुरानी अमेज और एलिवेट में सीएनजी किट लगवाने का ऑप्शन मिलता है।

आसान से होगी CNG में कन्वर्ट

3rd जेनरेशन की नई होंडा अमेज में कार को सीएनजी में कन्वर्ट करवाने में आपको कोई परेशानी नही होगी, बल्कि होंडा की डीलरशिप पर ही उन्हें इसका ऑप्शन पहले ही दिया जाएगा। क्योकि इन सब की जानकारी आपको रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस में ही दी जाती है। जो थोड़ी लंबी खिंच सकती है.

माइलेज बढ़ेगा और नहीं होगा वारंटी का नुकसान

ग्राहक अगर होंडा की डीलरशिप पर आरटीओ अप्रूव सीएनजी किट लगान  के बाद आपको वारंटी को लेकर कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. बस उन्हें डीलरशिप लेवल पर ही सीएनजी कन्वर्जन से जुड़े एक्स्ट्रा पेपरवर्क को कंप्लीट करना होगा.

कितने में लगेगी Amaze में CNG Kit?

कंपनी ने होंडा अमेज में यदि आप सीएनजी किट लगाने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए कम से कम 9.84 लाख रुपए का खर्च आता है।