नई दिल्ली:अक्सर देखा जाता है कि लंबे समय तक स्टोर रखे अनाज में कीड़े लगना शुरू हो जाते है। जिन्हें बनाते समय काफी बीनना और छानना पड़ जाता है। और कभी कभी अनाज में ज्यादा कीड़े और घुन लग जाने से पूरा अनाज बर्बाद भी हो जाता है। अनाज में कीड़े लगने की वजह यदि उसे सही तरीके से स्टोर नहीं कर पाते हैं तो उसमें कीड़े लग जाते हैं। आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिनका उपयोग करन से आप स्टोर में रखी चीजों को कीड़ों से सुरक्षित रख सकते है। आइए जानते हैं अनाज को कीड़े लगने से कैसे बचाएं.
दाल-चावल में कीड़े लगने से कैसे बचाएं ( Dal-Chawal me Kide Lagne se Kaise Bachaye)
अनाज में कीड़े लगने से बचाने के लिए आपको कही बाहर से कुछ मंगाना नही है बल्कि किचन में रखी उन चीजों को निकालना है।जिस की मदद से आप अनाज को कीड़े लगने से बचा सकते है।
हींग
खाने का स्वाद बढ़ाने वाली हींग का इस्तेमाल आप अनाज में लग रहे कीड़े को दूर करने के लिए कर सकते है. हींग की महक इतनी तीखी होती है कि अनाज में मौजूद कीड़े और घुन इसकी सुंगध से दूर भाग जाते है। आप इसे अपने कंटेनर में रख सकते हैं। इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा.
तेज पत्ते का इस्तेमाल
सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए तेज पत्ते उपयोग हर घर में किया जाता है। अब इसका इस्तेमाल आप अनाज के कीड़ों को भी दूर करने के लिए कर सकते हैं।
नीम की पत्तियों का प्रयोग
नीम की पत्तियां भी चावल और दाल के कीड़ों को दूर करने मे मदद करती है। इन पत्तियों को अनाज मे डालकर आप अनाज को सुरक्षित रख सकते हैं।
लौंग का इस्तेमाल
लौंग की मदद से भी आप अनाज को सुरक्षित रख सकते है। ताजा लौंग को डिब्बों में रखने से किसी तरह के कीड़े और चीटियां नही लगेगीं। . चाहें तो आप लौंग ऑयल का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते हैं।