Rajasthan Class IV Employee Bharti: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य के अलग-अलग सरकारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कुल 52,453 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी और 19 अप्रैल 2025 को खत्म होगी।
Application Fees
इस भर्ती में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन ही करना होगा।
Education Qualification
शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा राजस्थान की कला संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है।
Age Limit
इस भर्ती के लिए न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष की छुट दी जाएगी।
Selection Process
चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम, स्किल टेस्ट, डोक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि होगा।
Important Documents
आधार कार्ड, 10वीं मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो, पासपोर्ट आकार की फोटो , मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, हस्ताक्षर इत्यादि।
How to apply
अप्लाई ऑनलाइन तरीके से ही होगा। अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना पंजीकरण करवा लेना है। अब पोर्टल में लॉग इन होना है और इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे भर लेना है और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने है। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
आवश्यक सुचना: इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी के लिएऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन पढ़े। इसके बाद पात्र होने पर ही आवेदन करे।