Hero Pleasure Plus: स्कूटर तो बहुत सारे है लेकिन माइलेज सभी में नहीं होता है. लेकिन आप भी उन लोगों में से है जो सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे है तो आज हम आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज वाली स्कूटर के बारे में बताने वाले है. इस स्कूटर का नाम है हीरो प्लेजर प्लस. चलिए आपको इस बाइक के बारे में डिटेल में बताते है. साथ ही आपको आसान फाइनेंस प्लान के बारे में भी बताएंगे.
Hero Pleasure Plus की असल कीमत
असल में इस हीरो प्लेजर प्लस की असल कीमत 71,818 रुपये है. इस स्कूटर के ऑन रोड आते आते 85,413 रुपये हो जाते है. अगर आप इसे कैश से लेना चाहते है तो आप वही पर पुरे पैसे दे दीजिये. लेकिन अगर आप इसे लोन से लेना चाहते है तो आपको इस के लिए कुछ पैसे डाउन पेमेंट करना होगा.
Hero Pleasure Plus का डाउन पेमेंट और ईएमआई
बात अगर Iहीरो प्लेजर प्लस पर मिलने वाले लोन की करें तो आपको इस स्कूटर प लोन मिल जाएगा. लेकिन उसके बाद आपको इस पर 11 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. आपको इस स्कूटर के लिए 36 महीने तक हर महीने 2,527 रुपए की मंथली ईएमआई देनी होगी. ये लोन आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर के साथ ब्याज मिलेगा।
जानिए Hero Pleasure Plus का क्या होगा माइलेज
बात अगर कीमत की करें तो आपको इसमें 69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. ये बात खुद ARAI द्वारा प्रमाणित है.