नई दिल्ली। कहते है इंसान तन से नही बल्कि मन से बुजुर्ग बन जाता है। यदि मन में कुछ करने की लगन होतो, शरीर भी आपका भरपूर साथ लंबी उम्र तक दे सकता है। जिसमें बुढ़ापा हावी होने से पहले ही भाग जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक 82 साल की बुजुर्ग महिला दूसरे बुजुर्ग लोगों की मिसाल बन रही है।
82 साल की इस बुजुर्ग महिला का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेरा नाम चिन चिन चू गाना 1958 में आई फिल्म हावड़ा ब्रिज का है जिसे प्रसिद्ध गायिका गीता दत्त ने गाया था। इस गाने में महिला बिना किसी थकान के खूबसूरत डांस करते हुए नज़र आ रही हैं। उनके सुंदर डांस परफॉर्मेंस को देख लोग तारीफ के बिना नही रह रहे है। ये डांस वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को रजनी नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसे अब तक10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, वीडियो को श्यर करते हुए लिखा है कि “वह 82 वर्ष की हैं.” वीडियो में कंचन माला को एक आकर्षक हेयर एक्सेसरी के साथ सफेद आउटफिट पहने हुए, एक कार्यक्रम में स्टेज पर सहजता से डांस करते हुए दिखाया गया है। डांस के प्रति उनका समर्पण और जुनून हर किसी की दिल जीत रहा है।
रजनी ने पोस्ट के कैप्शन में कहा, ”साल-दर-साल इस अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए @prarambhakalaacademy को धन्यवाद।” सोशल मीडिया यूजर्स कंचन माला के उत्साह और जीवन के प्रति उत्साह की जमकर तारीफ कर रहे हैं