Gold Silver Rate 15 December 2024: शादी का सीजन अब खत्म होने वाला है। ऐसा में बाजार भी कुछ समय के बाद ठंडा पड़ने वाला है। ऐसे में यदि आप सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो सोना खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव।

बता दें कि आज 15 दिसंबर को सोने के दाम में की भी बदलाव देखने को नही मिल रही है जिसके बाद सोने की कीमत 77,890 और चांदी के कीमत 92,500 पर दर्ज की गई है।

आज के कीमते में नजर डाले तो 22 कैरेट सोने की कीमत 71,400, जबकि 24 कैरेट की कीमत 77,890 और 18 ग्राम 58,420 रुपए है। वहीं अगर आज हम 1 किलो चांदी के ताजा कीमतो के बारे में जानकारी लेते है तो इस समय चांदी 92,500 रुपए की कीमत के साथ बिक रही है।  आइए जानते है आज के अलग-अलग शहरों के 18, 22 और 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट….

Sunday Latest Gold Rate

18 कैरेट सोने का आज का भाव

राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 58,540/- रुपये, कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 58,420/- रुपये,इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 58,460 , और चेन्नई सराफा बाजार में 58,950/- रुपये की कीमत के साथ ट्रेंड कर रही है।

2 कैरेट सोने का आज का भाव

भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 69,400/- रुपये, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 71,550/- रुपये, हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई जैसे महानगरों में सोना 71400/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

24 कैरेट सोने का आज का भाव

भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम सोने की कीमत 77,940 रुपये,तो वहीं दिल्ली जयपुर, लखनऊ, और चंडीगढ़ जैसी बड़ी जगहों पर 10 ग्राम सोने की कीमत 78,040/- रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई जैसे महानगरों में सोने की कीमत सराफा बाजार में 77,890/- रुपये ।

चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77,890/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

Silver Latest Rate Today

जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 92,500/- रुपये , तो वही चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल में इसका कीमत 10,0000/- रुपये के करीब की दर्ज की गई है। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 92,500 रुपए चल रही है।