नई दिल्ली। आज के समय में स्कूल से लेकर ऑफिस तक के हर जरूरी काम के लिए लोग टैबलेट का उपयोग तेजी से कर रहे है। जिसका बाजार में जमकर ट्रेंड भी चल रहा है। यदि आप भी नया लेटेस्ट  वर्जन का टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे है तो  Ulefone ने अपना लेटेस्ट टैबलेट Ulefone Tab W10 को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस टैब में शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है। यदि आप भी इस आकर्षक डिजाइन वाले टैब को खरीदना चाहते है तो पहले जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

Ulefone Tab W10 की खासियत

Ulefone Tab W10 की खासियत के बारे में बात करें तो यह अन्य टैब से हल्का है। इसका वजन केवल 430 ग्राम और 7.85 एमएम पतला है। जिसके चलते यह आपके बैग में असानी से आ जाता है। इस टैबलेट की बॉडी प्रीमियम एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम की बनी हुई है। जिससेयह काफी मजबूत और टिकाऊ भी है।

Ulefone Tab W10 का कैमरा

Ulefone Tab W10 के कैमरे के बारे में बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Ulefone Tab W10 के फीचर्स

Ulefone Tab W10 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें इसकी स्क्रीन 10.1-इंच की है। इसमें डुअल स्पीकर सेटअपहोने के साथ 8GB तक रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जो वेब ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और डॉक्यूमेंट एडिटिंग जैसे कामों का असानी से कर देता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Ulefone Tab W10 की बैटरी

Ulefone Tab W10 की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6600mAh की बैटरी दी गई है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर  27 घंटे सपोर्ट करती है।

Ulefone Tab W10 कीमत

Ulefone Tab W10 कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत $119.99 (यानी करीब 10 हजार रुपये) है।