नई दिल्ली। Marigold Business Idea: हमारे देश में हर कार्यक्रम में फूलों की जरूरत पहले पड़ती है। फिर चाहे बात किसी के जन्म की हो, या फिर मृत्यु की, किसी की शादी की हो, या फिर पूजा पाठ की, हर छोटे से लेकर बड़ा कार्यक्रम बिना फूल के अधूरा है। और बाजार में अस समय इनकी उपयोगिता बढ़ने के चलते फूलों की कीमतें भी ज्यादा है। ऐसे में यदि आप किसी व्यवसाय को कम लागत में करने की सोच रहे है तो इस समय फूलों का बिजनिस आपके लिए खास साबित हो सकता है जो तेजी से फल फूल रहा है। जो कम लागत में, कम समय में, ज्यादा मुनाफा देने वाला साबित होता है।
सर्दी का मौसम फूलों के खिलने का सही समय होता है, यदि आप इस बिजनिस को करने की सोच रहे है तो आपके लिए यह समय सही है। इसके लिए आपको फूलों की पौध पहले से तैयार करनी होगी। जिसमें गेंदे के फूलों के खेती आपके लिए वरदान बनकर साबित हो सकती है। इसकी खेती करने से पहले जान लें बोने का तरीका।
गेंदे के फूल की खेती करने के लिए आपको बेहद हल्की मिट्टी बनाने की ज़रूरत है जिसमें लगभग कोई नमी न हो। आप पोधों के बीज को कोको पीट में भी बोए सकते हैं। या फिर जमीन में भी बो सकते है।
15 से 20 दिन में पौधे दिखने लगेंगे
गेदें के बीजों को बोने के बाद आपको इसमें समय समय पर पानी छिड़कना पड़ेगा। 15 से 20 दिन बाद ही आपकों खेत में पौधे दिखने को मिलने लगेंगे। इसके बाद, गेंदे के पौधें की ग्रोथ के लिए इसमें एनपीके शामिल करें। बस एनपीके को एक कागज में रखें और बर्तन के कोने की सहायता से डालें।
तेजी से विकास के लिए ऊपर से करें ट्रिम
ध्यान रहे पौधे की जड़ो में सीधे उर्वरक ना डालें इससे पौधों के जलने के खतरे बढ़ जाता है। जब गेंदे का पौधा विकसित हो रहा हो, तो तेजी से विकास को बढ़ावा देने के लिए इसे ऊपर से काटना जारी रखें। इसके अलावा, फूलों का विकास सही तरीके से हेने के लिए उन्हें धूप का दिखना जरूरी है।
ना डालें अधिक पानी
पौधों के ज्यादा पानी देना भी नुकसानदायक साबित होता है। इसलिए पौधे को ज़्यादा पानी देंने से बचें, क्योंकि इससे फूलों को नुकसान पहुँचता है।
आप सर्दियों में इन फूलों की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।