नई दिल्ली।Ibrahim Ali Khan Viral Video: सेलेब्स हो या सेलेब्स किड्स,इन्हें देखकर लोगों की भीड़ लग ही जाती है। और मुंबइ की सड़कों पर इन स्टार्स का दिखना आम बात है। इनके बीच इस समय सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan Spotted) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ गरीबों से बचते नजर आ रहे है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
दरअसल बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan) रविवार के दिन मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होते देखने गए थे। इब्राहीम को सामने देख पैपराजी कैमरे का साथ उनपर टूट पड़े। जैसे ही वो गाड़ी में बैठने के लिए जाने लगे वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसी के बीच कुछ गरीब लोग भी इब्राहीम के पास आकर पैसे मांगने लगे। लेकिन उस समय उनकी जेब मे कुछ नही था। और वो पैसे देने की बजाए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर गाड़ी में बैठकर चल दिए।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan Spotted) स्वभाव से काफी नम्र है। वो गरीबों के लिए अकसर कुछ ना कुछ चीजें जाकर भेंट करते देखे गए है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग उनसे कह भी रहे है कि आप इतने अमीर हैं फिर भी पैसे नहीं दे रहे। जवाब में इब्राहीम कहते हैं मेरे पास पैसे नहीं है, तभी लोग कहते हैं आपके पापा के पास तो हैं पैसे। जवाब में इब्राहीम कहता है आप मेरे पापा को फोन कर लो। तभी इब्राहीम उन्हें हाथ जोड़कर जोर से जय श्री राम के नारे लगाकर वहा से चले जाते है। स्टार की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी मजेदार कमेंट्स करने से नही चूक रहे हैं।