नई दिल्ली।Joy Nemo Launched In India: देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को देखते हुए कपंनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में फोकस कर रही है। भारतीय बाजार में आपको एक के बाद एक कई ईवी वाहन लॉन्च होते नजर आएगां। अब इसी क्रम में वार्डविजार्ड इनोवेशन्स और मोबिलिटी लिमिटेड ने भी अपना नया इवी स्कूटर मार्केट में उतारा है, जिसे एक किलोमीटर चलाने का आपका खर्चा सिर्फ 17 पैसे के करीब आएगा।
Joy Nemo नाम से पेश किए जाने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत के मार्केट में एंट्री हो चुकी है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये के करीब की रखी गई है। इस स्कूटर को आप मात्र 999 रुपये में बुक करा सकते हैं।
Joy Nemo की क्या है रेंज?
Joy Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ईको, स्पोर्ट और हाइपर तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिलेगें। इस स्कूटक को शहरी सड़कों पर चलाने के मुताबिक तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती हैय़
Joy Nemo के फीचर्स
Joy Nemo के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. स्कूटर के दोनों पहियों के लिए हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही इस ईवी में कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इस स्कूटर में एलईडी के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगी हैं. ईवी में 5-इंच की फुली कलर्ड TFT डिस्प्ले दी गई है।
Joy Nemo की बैटरी
Joy Nemo में आपको CAN-बैटरी सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिससे एंड्रॉयड हो या i-phone दोनों को कनेक्ट किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी लगा है। इस ईवी में रिवर्स असिस्ट सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जो आपको पार्किंग में खड़े वाहन को बाहर निकालने में मदद करता है।