नई दिल्ली। बाइक खरीदने के सपना हर कोई देखता है। लेकिन कुछ युवा इसकी बढ़ी हुई कीमत को देखकर इस सपने को अपना आखों में ही बसाकर रह जाते है। लेकिन आपके सामने हम ऐसी डील लेकर आ रहे है जिसके तहत आप अपने इस सपने को साकार कर सकते है। इन दिनों बाइक इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर Bajaj Pulsar 135LS को लोग काफी तेजी से खरीद रहे है। क्योंकि अच्छी कंडिशन की काफी कम चली हुई बाइक को काफी कम कीमत के साथ बेचा जा रहा है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
Bajaj Pulsar 135LS को सस्ते में खरीदें
2016 की मॉडल की Bajaj Pulsar 135LS बाइक को Droom वेबसाइट में बेचने के लिए रखा गया है। जिसकी कीमत मात्र 35 हजार रखी गई है। यह बाइक सिर्फ 35,000 Km तक चली है। बाइक की कंडीशन भी सही है। अगर आप राइड करने के लिए सस्ते में बाइक लेना चाहते है। तो आज ही इस बाइक को Droom वेबसाइट खरीद सकते है।
Bajaj Pulsar 135LS की माइलेज और इंजन
Bajaj Pulsar 135LS के इंजन के बारके में बात करें तो इस बाइक में 134.6cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है। जो 13.56 बीएचपी की पावर और 11.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दमदार इंजन के चलते बाइक आपको आसानी से 40 kmpl तक माइलेज देने की क्षमता रखती है। अगर आप लम्बे सफर ज्यादा चलते हैं। तो यह बाइक आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
Bajaj Pulsar 135LS की कीमत
Bajaj Pulsar 135LS कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक को शोरूम में करीब 80 हजार के आस पास की है।