वीवो का एक फोन इन दिनों मार्केट में धमाल मचा रहा है। हर कोई वीवो के इस फोन के पीछे पड़ा है। पहले जब लोग वनप्लस को चाहते है थे अब वही लोग वीवो के Vivo Y36 5G फोन के पीछे पड़े है। हसीनायें तो मानो Vivo Y36 5G फोन की दीवानी बन गई है। कुछ भी कहो लेकिन इन दिनों Vivo Y36 5G फोन वनप्लस के मिड रेंज फोन को जमकर धो रहा है। आइये Vivo Y36 5G फोन में मिल रहे फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Vivo Y36 5G Features
Vivo Y36 5G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो LCD 6.64 इंच की बड़ी और टिकाऊ डिस्प्ले दी गई है। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। Vivo Y36 5G फोन को हाई स्पीड चलाने के लिए इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कंपनी स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर ऑफर करती है।
Vivo Y36 5G camera
अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। एक अन्य कैमरा 2 एमपी का होगा। इसमें सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया गया है। Vivo Y36 5G फोन अपने हाई कैमरा क्वालिटी की वजह से ख़ास होने वाला है।
Vivo Y36 5G Battery
Vivo Y36 5G फोन में पावरफुल जल्द चार्ज होने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y36 5G फोन के बार के फुल चार्ज के बाद 18 घंटे तक चलने की क्षमता रखता है।
Vivo Y36 5G price
Vivo Y36 5G फोन की कीमत की बात की जाए तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की प्राइस 14,999 रूपये है। आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते है। Vivo Y36 5G फोन आप अमेजन और फ्लिपकार्ट पर से आसानी से ऑनलाइन खरीद पाएगे। यह आपके लिए एक बजट फ्रेंडली फोन साबित हो सकता है।