iPhone 16 भारतीय बाजार में कुछ महीनो पहले ही लॉन्च हुआ है। यह फोन हमेशा ही महंगी कीमत के साथ लॉन्च होता है। इस वजह से हर कोई नही खरीद पाता है। लेकिन कई बार आईफोन पर ऑफर चलाए जाते है इस वजह से सस्ते में सेल होते है। इन दिनों iPhone 16 डिस्काउंट के साथ सेल हो रहा है। जिसके चलते आपको iPhone 16 काफी सस्ते में iPhone 15 की कीमत के बराबर मिल जायेगा। अमेजन पर iPhone 16 सस्ता सेल हो रहा है जबकि फ्लिपकार्ट पर यह फोन पुराने प्राइस के साथ ही लिस्टेड है। अगर आपको iPhone 16 पर डिस्काउंट चाहिए तो फ्लिपकार्ट नही बल्कि अमेजन पर से खरीदना होगा। आइये iPhone 16 पर चल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।
iPhone 16 Discount price
iPhone 16 की प्राइस अमेजन पर अभी तक 79,900 रूपये थी। लेकिन अब 77,400 रूपये में लिस्टेड हुआ है। अगर आप कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 5000 रूपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा। इसके बाद आपको मात्र 72,400 रूपये में iPhone 16 मिल जायेगा। बड़ी बात यह है की iPhone 15 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी इसी रेट में सेल हो रहा है।
iPhone 16 Features
iPhone 16 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो 6।1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में AI लैस कैमरा मिल जाता है। यह फोन IOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला होगा। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। जबकि अन्य एक कैमरा 12 एमपी का होगा। iPhone 16 में फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है। iPhone 16 में आपको पावरफुल तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी मिल जाती है। तो आज ही अमेजन पर विजिट करके iPhone 16 पर मिल रही ऑफर का लाभ उठाये।