वीवो के दो फोन Vivo S19 Pro और Vivo S20 Pro इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए है। लॉन्च के बाद इन दोनों फोन को खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन काफी लोगो को कन्फ्युजन है की इन दोनों में से अगर किसी एक का चुनाव करना हो तो किसका किया जाए। अगर आपको भी Vivo S19 Pro और Vivo S20 Pro के बीच में कंफ्यूजन है तो आज हम आपका यह कंफ्यूजन दूर करने वाले है।
Design and display
अगर बात की जाए Vivo S19 Pro में मिलने वाले डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6, 7 इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाएगी। यह पतला और हल्की डिजाइन के साथ मिलता है। जबकि Vivo S20 Pro में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसमें प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन मिल जाती है।
Performance and processor
Vivo S19 Pro फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर जबकि Vivo S20 Pro फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8 जनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
camera
Vivo S19 Pro फोन में आपको 64MP प्राइमरी कैमरा + 12MP अल्ट्रावाइड + 5MP मैक्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक साइड मिल जाता है। जबकि सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। Vivo S20 Pro फोन में आपको बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरा + 16MP अल्ट्रावाइड + 8MP टेलीफोटो के साथ मिल जाता है। जबकि सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
Battery and Charging
Vivo S19 Pro फोन में 5000 mAh की बैटरी 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। जबकि Vivo S20 Pro फोन में 5200 mAh की बैटरी 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
price
Vivo S19 Pro फोन की कीमत 29,999 रूपये जबकि Vivo S20 Pro की कीमत 39,999 रूपये है।
Final Decision
अगर आप फोन में बढ़िया स्पेसिफिकेशंस चाहते हैं तो Vivo S19 Pro फोन के साथ जा सकते है। लेकिन आपको परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी ज्यादा अच्छा चाहिए तो ऐसे में आपके लिए Vivo S20 Pro बेस्ट हो सकता है। बाकी दोनों फोन अपनी अपनी जगह पर शानदार और तगड़े माने जाते है।