हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों को भारत के लोग लंबे समय से इस्तेमाल करते आ रहें हैं। इसी कारण आम जनता इस कंपनी के वाहनों पर भरोसा करती है। अब जल्दी ही यह कंपनी 125cc स्कूटर डेस्टिनी (Hero Destini) का अपडेटेड मॉडल बाजार में पेश कर सकती है। बता दें की कंपनी ने इसका एक टीजर हालही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जारी किया है। जिसमें इस स्कूटर के फीचर्स की झलक को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आज हम आपको इसी आधार पर इस स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।

टीजर में नजर आयी ये सुविधाएं

टीजर में देखा जा सकता अहइ की कंपनी ने अपने इस स्कूटर में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और लंबी सीट दी हुई है। इसके अलावा इस हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम स्कूटर में कंपनी ने कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है। इसमें अपडेटेड इंजन के साथ इसकी स्टाइलिंग में भी काफी सुधार किया गया है।

मिलेंगे नए फीचर्स

आपको बता दें की इस टीजर में स्कूटर का फ्रंट लुक दिखाया गया है। जो की मौजूदा हीरो डेस्टिनी 125 से काफी अलग नजर आ रहा है। देखने में यह स्कूटर काफी स्टाइलिश और कफर्टेबल लग रहा है। इसमें बड़ा अपडेट एच-शेप का LED DRL और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगी हुई दिखाई पड़ रही है। ‘फैमिली-स्कूटर’ की थीम पर इस स्कूटर के डिजाइन को काफी सिंपल तथा फ्रेश बनाया गया है।

https://x.com/HeroMotoCorp/status/1832005287168881084?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832005287168881084%7Ctwgr%5Ef6232b11f73d99c9cb9a09a8c09aeff51206380a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fauto%2Fbikes-new-hero-destini-teased-launch-soon-to-have-projector-led-headlight-led-drl-updated-engine-and-more-8666059.html

आपको बता दें की इस नई डेस्टिनी स्कूटर में आपको लंबी सीट की सुविधा दी हुई है। इसमें एक इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट को भी लगाया गया है। इसमें माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स की सुविधा भी आपको दी हुई है। टेल लाइट और रियर इंडिकेटर्स का डिजाइन काफी आकर्षक रखा गया है। टीजर में स्कूटर के वाइट कलर को ही प्रदर्शित किया गया है। इस स्कूटर में फ्रंट और रियर पैनल के साथ-साथ रियरव्यू मिरर की सुविधा भी दी हुई है, इसके अलावा इसमें ब्रास एक्सेंट भी दिए गए हैं।