उत्तर प्रदेश टी20 लीग का मुकाबला 7 सितंबर खेला गया। यह मुकाबला को मेरठ मावेरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच हुआ था। इस मुकाबले में मेरठ की टीम के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने मैदान में धमाल मचा डाला। उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों में नाबाद 114 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने कुल 3 चौके और 13 छक्के लगाए।

स्वास्तिक ने महज 16 गेंदों में बनाए 90 रन

स्वास्तिक चिकारा ने इस मैच में सिर्फ छक्के-चौकों की बदौलत 90 रन बना डाले, 3 चौकों की मदद से उन्होंने 12 रन बनाये तथा 13 छक्के भी लगाए। जो की 90 रन बनते हैं। इस प्रकार से स्वास्तिक ने महज छक्के-चौकों से ही 16 गेंद में 90 रन बना डाले।

https://x.com/Meerutmavericks/status/1832450019808702620?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832450019808702620%7Ctwgr%5E67de421cfffa1b014bd80de3253709dcd606a24c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fswastik-chikara-explosive-batting-scored-114-runs-not-out-13-six-3-four-meerut-mavericks-won-by-1-run-hindi-6515800

मेरठ को 1 रन से मिली जीत

बता दें की यह मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मेरठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये। इस दौरान स्वास्तिक ने शतक भी लगा डाला। वहीं कैप्टन रिंकू सिंह ने 35 गेंद में 44 रन बनाये। इस मैच में मेरठ माविरिक्स ने 176 रन बनाये और इसका पीछा करते हुए गोरखपुर लायंस ने 174 रन बनाये। इस प्रकार से 1 रन से मेरठ की टीम ने जीत हासिल की।