पिछले दो महीनों की बात करें तो सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया है। बता दें की वर्तमान मोदी सरकार में बीते 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोने तथा चांदी पर कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान कर दिया था। इस ऐलान के बाद देशभर में सोने की कीमतों में कमी आयी तथा सोने की बिक्री में भी इजाफा हुआ।

हालही में क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की इस वित्त वर्ष में सोने की बिक्री से ज्वेलर्स के रेवेन्यू में 22 से 25 फीसदी का इजाफा हो सकता है। जब की वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह अनुमान सिर्फ 17 स 19% का ही था। इसका मतलब यह है की सरकार के फैसले के बाद में सोने के दाम कम होने के बाद 500 से 600 बेसिस पॉइंट का इजाफा हुआ है। बता दें की सोने पर पहले 15% की कस्टम ड्यूटी लगती थी और इसको घटाकर 6% कर दिया गया है।

कीमत घटने से आया बिक्री में उछाल

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार सोने के दामों में हुई यह कमी ज्वेलर्स इंड्रस्टी के अच्छे समय में हुई है क्योंकि सोने के रिटेलर अब शादी तथा फेस्टिव सीजन की तैयारी में जुट चुके हैं। सोने की कीमत में कमी के कारण अब ये लोग अपने स्टॉक में 5 फीसदी तक की बृद्धि कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है भले ही सोना सस्ता मिल रहा है लेकिन इसमने बढ़ोतरी हो सकती है। जिसेक कारण शादी तहा फेस्टिव सीजन में ज्वेलर्स के प्रॉफिट में उछाल देखने को मिल सकता है।

जान लें सोने का ताजा भाव

आपको बता दें की बीते कारोबारी दिन MCX पर सोने के दामों में कमी देखने को मिली। जिसके बाद यह 71538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यदि घरेलू बाजार की बात करें तो बता दें की IBJA के मुताबिक 24 कैरेट सोने के दाम 71380 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने के दाम 69660 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने के दाम 63530 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 18 कैरेट सोने के दाम 57820 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।