नई दिल्ली। हमारे देश में एक से बढ़कर एक होनहार लोग अपनी कला से दूसरे देश को चुनौती देने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। जिसके लिए ट्विटर के मालिक एलन मस्क तक अपनी कपंनी में उन्हें मनमाफिक कीमत देकर बुला रहे है। अब इनके बीच एक ऐसा ही मेघावी छात्र अपने कारनामे से चर्चा में बना हुआ है।

ग्वालियर के एक हाई स्कूल के छात्र ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जिसे देखकर खुद उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी तारीफ किए बिना नही रूक रहे है। इस सिंगल-सीटर ड्रोन-कॉप्टर को बनाने में छात्र को 3 महिने का समय लगा था।यह ड्रोन एक आदमी को बैठाकर भी उड़ सकता है, इस छात्र के कला की लोग जमकर सराहना कर रहे है। वहीं अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस छात्र के टैलेंट की तारीफ की है।

बताया जा रहा है कि रिपोर्टों के अनुसार, ड्रोन को तैयार करने वाले इस छात्र का नाम मेधांश त्रिवेदी है, जिसने 80 किलोग्राम तक वजन वाले व्यक्ति को लगभग छह मिनट तक उड़ाने में सक्षम है।

छात्र की तारीफ करते हुए, महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखकर कहा  है कि  “हमारे पास जितने अधिक युवा लोग होंगे हम उतने ही ज्यादा नवोन्वेषी राष्ट्र बनेंगे।”