भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एक नई हलचल शुरू हो चुकी है। Citroen ने देश की पहली SUV कूप, Citroen Basalt, को लॉन्च कर दिया है। यह कार न केवल अपने शानदार और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जा रही है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी आकर्षक है। खबरों के मुताबिक, इस SUV कूप की शुरुआती कीमत केवल 7.99 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे इस सेगमेंट के अन्य मॉडलों के मुकाबले बेहद किफायती विकल्प बनाती है।

Citroen Basalt ने अगस्त 2024 में कंपनी की सेल को काफी बढ़ा दिया था तो वहीं C3 के बारे में भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी सेल और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इस कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली कारों में Citroen Basalt का मॉडल सबसे ज्यादा था।

अगस्त में बढ़ी Citroen की सेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Citroen की सेल अगस्त 2024 में साल दर साल 121% बढ़कर 1,275 यूनिट हो गई है, जो इससे एक साल 576 यूनिट थी। इससे इसकी हिस्सेदारी 0.2% से बढ़कर 0.4% हो गई थी। तो वहीं जुलाई 2024 में 335 यूनिट ही सेल हुई थी।

Citroen की वर्तमान में आने वाली कारें C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस भी शामिल है। इसने लांच के पहले महीने में ही 579 यूनिट की सेल कर ली थी।

Citroen C5 एयरक्रॉस की सेल घटकर 1 यूनिट हुई

Citroen C5 एयरक्रॉस की सेल इसके पहले महीने में घटकर 1 यूनिट रह गई थी। यह अगस्त 2023 में बेचे गए 4 यूनिट से 75% की साल दर साल गिर गई थी। इस कार की सेल जुलाई 2024 में बिल्कुल भी नहीं हुई थी। इस Citroen C5 एयरक्रॉस को हाल ही में न्यू फीचर्स के साथ-साथ C3 के साथ में अपडेट किया गया था।