किसी भी स्मार्टफोन में तगड़ा स्टोरेज होना जरूरी है। लेकिन फोन की कीमत भी स्टोरेज के आधार पर तय की जाती है। जिस फोन में ज्यादा स्टोरेज उतना ही ज्यादा प्राइस होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको 512 जीबी का तगड़ा स्टोरेज मिलने वाला है। फोन की कीमत मात्र 6,110 रूपये है अलग से आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को 6,110 रूपये से भी कम में खरीद सकते है। आज हम जिस फोन के बारे में आपको बताने वाले है वह आइटेल का itel A50 फोन है। जो अपनी कम कीमत और अच्छी स्टोरेज की वजह से लोगो का चहिता बना हुआ है।
itel A50 Features
सबसे पहले itel A50 में मिलने वालने फीचर्स के बारे में जान लेते है। इसमें आपको 6.67 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाती है। फोटोग्राफी के लिए itel A50 फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जायेगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 5MP का होगा। यह फोन UNISOC T603 प्रोसेसर पर चलने वाला होगा।
itel A50 price & RAM, Storage
itel A50 की प्राइस की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट पर यह फोन मात्र 6,110 रूपये में सेल हो रहा है। आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करके इस फोन पर 5% का अतरिक्त डिस्काउंट पा सकते है। इसके अलावा मात्र मंथली 215 रूपये की EMI पर भी इसे खरीदा जा सकता है। itel A50 में मिलने वाली रैम की बात की जाए तो 4 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा बात करे स्टोरेज की तो 64 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। लेकिन इस फोन की ख़ास बात यह है की आप 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकता है। ऐसा ऑप्शन हर किसी फोन में नही मिलता है। लेकिन आपको itel A50 में मिल जायेगा। सिर्फ एसडी कार्ड का यूज करके itel A50 का स्टोरेज 512GB तक बढाया जा सकता है।