नई दिल्ली। मौसम अपडेट: दिसंबर शुरू होते ही जहां एक ओर उत्तर भारत में ठंड का कहर तेजी से देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ बर्फबारी से उत्तर भारत का तापमान तेजी से गिरता जा रहा है। जिससे पूरे भारत में ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों का तापमान लागातार गिरते जा रहा है।

कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कई इलाकों में घना कोहरे के होने से पास में खड़े लोग भी नजर नही आ रहे है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से पाला भी गिरना शुरू हो गया है। जिससे कई रास्ते भी बंद हैं।

वहीं, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के अलावा बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ तूफान के आने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

आईएमडी ने पंजाब और राजस्थान के साथ कई जगहों पर 24 दिसंबर तक भीषण शीतलहर के चलने के संकेत दिए है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, असम और मेघालय घने कोहरा की चपेट में आ सकता है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर तक शीत लहर के साथ घने कोहरे के होने की  आशंका जताई जा रही है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अलावा कई और राज्यों में भारी बारिश के होने के अलर्ट जारी किया गया है।