मोटोरोला की लोकप्रिय G सीरीज का नया स्मार्टफोन Moto G75 जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है, और इसके लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक हो चुकी है। पिछले साल लॉन्च हुए Moto G73 के सक्सेसर के रूप में Moto G75 को पेश किया जाएगा।
खास बात यह है कि कंपनी ने Moto G74 को लॉन्च करने के बजाय इसे स्किप कर दिया और सीधे Moto G75 को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। फोन में कई दमदार फीचर्स होने की उम्मीद है, जो इसे एक बेहतरीन मिड-रेंज विकल्प बनाएंगे।
Moto G75 का कैमरा
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Moto G75 में मॉडर्न और स्टाइलिश डिजाइन होगा, जिसमें शार्प एज और फ्लैट लुक देखा जा सकता है। फोन में बड़े कैमरा आइलैंड के साथ तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे। इसका 50MP मेन कैमरा होगा, जिसमें Sony LYTIA 600 लेंस और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट मिलेगा, जो इसे पुराने मॉडल से बेहतर बनाता है।
Moto G75 के कलर ऑप्शन
फोन में लाइट ब्लू और ब्लैक रंग के विकल्प हो सकते हैं, और इसकी बॉडी प्लास्टिक और ईको-लेदर के संयोजन से बनाई गई होगी। फोन का फ्रंट पतले बेजल्स के साथ आएगा, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक दिखाई देगा। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन का स्थान वही रखा गया है जो Moto G73 में था। इसके अलावा, फोन में अंडर वाटर प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है, जिससे यह पानी में भी सुरक्षित रहेगा।
Moto G75 के फीचर्स
पिछले मॉडल Moto G73 की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 930 चिपसेट, 8GB रैम, और 128GB स्टोरेज जैसी खासियतें शामिल थीं। साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। इसके कैमरा सेटअप में 50MP रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा था। ऐसे में Moto G75 को लेकर यूजर्स के बीच काफी उत्साह है, और इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।