Ulefone ने अपना X सीरीज का रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बैक साइड कंपनी ने शानदार वर्क किया है। यह फोन 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन 2TB तक स्टोरेज को बढाया जा सकता है। इसमें मिलने वाला प्रोसेसर भी काफी दमदार होगा आइये Ulefone Armor X31 Pro फोन की प्राइस और फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Ulefone Armor X31 Pro Features

Ulefone Armor X31 Pro फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.56 उंच की डिस्प्ले दी गई है। जो एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले होगी। इस फोन में मिलने वाली डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसमें कंपनी 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज ऑफर करती है। लेकिन स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में कंपनी ने dimensity 6300 SOC प्रोसेसर दे रखा है। जो एक लेटेस्ट प्रोसेसर माना जा सकता है।

Ulefone Armor X31 Pro camera and battery

Ulefone Armor X31 Pro फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे से फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि अन्य दो कैमरा 25MP और 2MP के होने वाले है। इस फोन में सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो कंपनी 6050 mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑफर करती है। कैमरा और बैटरी के मामले में Ulefone Armor X31 Pro फोन तगड़ा साबित होते हुए दिख रहा है।

Ulefone Armor X31 Pro price

Ulefone Armor X31 Pro फोन की कीमत की बात की जाए तो कीमत $399.99 (लगभग 34,000 रुपये) के करीब रहने वाली है। इस फोन की सेल 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। Ulefone Armor X31 Pro फोन को AliExpress से खरीदा जा सकता है। लेकिन स्पेशल ऑफर में यह फोन मात्र $199.99 (लगभग 17,000 रूपये) के करीब खरीदा जा सकता है।