वीवो लाया रोटेटिंग कैमरा वाला फोन जिसमे होगा 155W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट। दरअसल इन दिनों वीवो का VIVO Rotating Camera Phone टेक मार्केट में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह एक ऐसा फोन होने वाला है जो अपने अजीब कैमरा की वजह से जाना जाता है। इसमें कंपनी रोटेटिंग कैमरा ऑफर कर रही है जो 310MP का होने वाला है। इस फोन से आप एक ही एंगल पर खड़े रहकर बड़ा एरिया कवर करके चमचमाती हुई हाई क्वालिटी की फोटो खीच सकते है। इतना ही नही VIVO Rotating Camera Phone में 155W की फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी होगी। इस वजह फोन मात्र 15 से 20 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा। आइये वीवो के VIVO Rotating Camera Phone के बारे में जान लेते है।
VIVO Rotating Camera Phone Display
VIVO Rotating Camera Phone में ग्राहकों को एक मजबूत और टिकाऊ डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले होगी। जो 1080X2800 पिक्सल रीजोलुशन और 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी।
VIVO Rotating Camera Phone Camera
VIVO Rotating Camera Phone अपने कैमरा की वजह से ही ख़ास होने वाला है। इस फोन में बैक साइड 310 मेगापिक्सल का रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। यह रियर कैमरा होगा फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का और कैमरा होगा। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए भी कंपनी 32MP का हाई क्वालिटी फ्रंट कैमरा देने वाली है।
VIVO Rotating Camera Phone Battery
यह फोन बैटरी के मामले में भी तगड़ा साबित हो सकता है। इसमें कंपनी 4500 mAh की तगड़ी बैटरी 155W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑफर करती है। यह फोन स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ आता है।
VIVO Rotating Camera Phone price and launch date
VIVO Rotating Camera Phone फोन कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन माना जा रहा है ही की अगले साल 2025 मेंलॉन्च होगा। इसकी कीमत का भी खुलासा नही हुआ है। यह जानकारी हमने दुसरे सोशल मिडिया प्लेटफोर्म से लेकर आपके साथ साझा की है। यह जानकारी सो प्रतिशत सही नही मानी जा सकती है।