नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आईपीएस के पद पर आई कई ऑफिसर महिलाओं के वीडियो वायरल होते रहे है। जिन्होनें अपने पद पर रहते हुए ऐसे कारनामें कर दिखाए हैं, जो लोगों के लिए एक मिसाल बनकर साबित हुए है। ऐसी ही डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा काफी चर्चा में बनी हुई है। जिनका कानपुर कमिश्नरेट में कार्यकाल काफी शानदार रहा है। अपने कार्यकाल में उन्होंने हत्या, लूट जैसी दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर आधा दर्जन से ज्यादा हाफ एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
इतनी ही नही अपनी कारनामों का परिचय वो उस वक्त तक देती आई जब उनके इसका तबादला की लिस्ट जारी तक हो गई। वो उस समय तक बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिपृरफ्तार कराया। उनमें से एक को गोली भी लगी। वो कमजोर महिलाओं की अवाज बनी रही है।
कौन हैं IPS अंकिता शर्मा
जयपुर की रहने वाली अंकिता शर्मा वर्ष 2018 बैच की आइपीएस हैं। अंकिता एक सितंबर 2022 से कमिश्नरेट का हिस्सा बनीं। अपने कार्यकाल में अंकिता ने हत्या, लूट, चोरी, बैंक लॉकर समेत दर्जनों अनसुलझी वारदातों का पर्दाफाश किया है। इसी बीच उन्हें एडीसीपी दक्षिण के साथ यातायात का प्रभार मिला था, जिसे भी उन्होंने बखूबी संभाला और शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर काफी काम किया।
इतनी ही नहीं अंकिता शर्मा डीसीपी दक्षिण बनने के बाद भी उनके नेतृत्व में दो मुठभेड़ में लूट के तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।