बजाज ने इन दिनों भारत में अपने दो वेरिएंट के साथ बजाज चेतक लॉन्च किये है। बजाज चेतक के इन मोडल में पुराने मोडल के मुकाबले हाईटेक फीचर्स देखने को मिल रहे है। इतना ही नही कंपनी ने किफायती प्राइस के साथ पेश किये है। वैसे तो कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट 3501, 3502 और 3503 लॉन्च किये गए है। जिसमे से बजाज चेतक 3501 की प्राइस 1.27 लाख और 3502 की प्राइस 1.20 लाख रूपये के करीब है। लेकिन अभी तक 3503 वेरिएंट की कीमत का खुलासा नही हुआ है। यह सभी एक्स शोरूम प्राइस रहने वाली है। ऑन रोड आते आते बजाज चेतक की प्राइस थोड़ी बढ़ जाती है।

Bajaj Chetak 3501 Features

इस स्कूटर में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो आधुनिक और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। जैसे की इसमें आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन और स्मार्टफोन ऐप इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा कंपनी ने विंटेज लुक के साथ इस स्कूटर को लॉन्च किया है। इसके आगे की साइड गोलाकार एलईडी हेडलाइटस दी गई है। जो इसके लुक कुछ अलग टच देती है। चेतक की सीट की बात की जाए तो 725 मिमी की लंबी सीट दी गई है। जहां दो लोग आराम से बैठकर लंबी सवारी कर सकते है। इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी।

Bajaj Chetak 3501 Range and Battery

Bajaj Chetak 35 में 3.5 kwh बैटरी दी गई है। ऐसा माना जाता है की इसमें मिलने वाली बैटरी 3 घंटे में 0 से 80% चार्ज हो जाती है और एक सिंगल चार्ज में 153 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। Bajaj Chetak 35 के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बजाज के शोरूम में विजिट करे।