क्या आप न्यू टैबलेट खरीदने के बारे सोच रहे है। लेकिन आपका बजट 15,000 से कम है। तो आज हम आपके लिए 15,000 से कम प्राइस वाला एक शानदार टैबलेट लेकर आये है। आज हम बात करने वाले है इन्फिनिक्स के Infinix XPAD LTE 8 टैबलेट के बारे में जो 256 जीबी के तगड़े स्टोरेज के साथ आता है। यह टैबलेट लेने के बाद लैपटॉप जैसे फिलिंग आने वाली है। क्योंकि इसमें लैपटॉप से थोड़ी छोटी डिस्प्ले दी गई है। आइये Infinix XPAD LTE 8 पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

Infinix XPAD LTE 8 price Discount

दरअसल इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Infinix XPAD LTE 8 काफी सस्ते में लिस्टेड हुआ है। इस टैबलेट की रियल प्राइस 24,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते मात्र 15,997 रूपये में सेल हो रहा है। यानी की सीधे सीधे आपकी 9,000 ररूपये की बचत हो सकती है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड या चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको यह टैबलेट 15,000 रूपये से कम में मिल जायेगा। इस पर 9,450 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर भी चल रही है। इतना ही नही आप मात्र 2,667 रूपये की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर भी Infinix XPAD LTE 8 टैबलेट खरीद सकते है।

Infinix XPAD LTE 8 Features

इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो 256 जीबी का स्टोरेज और 8 जीबी की तगड़ी रैम मिल जाती है। इसमें आपको 11 इंच की बिग फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। इसके बैक में 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में भी 8MP का कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट मिडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। इसमें आपको पावरफुल फ़ास्ट चार्जिंग होने वाली बैटरी मिल जाती है। फीचर्स और कीमत को देखते हुए यह टैबलेट किफायती माना जा सकता है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस टैबलेट पर मिल रही ऑफर का लाभ ले और Infinix XPAD LTE 8 टैबलेट सस्ते में खरीदे।