पोको पिछले कुछ समय से भारत में बजट फ्रेंडली कीमत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इस कंपनी के फोन महंगे और सस्ते दोनों मोडल में उपलब्ध है। लेकिन इन दिनों पोको का सबसे सस्ता 5G फोन भारतीय मार्केट में धूम मचा रहा है। POCO C75 5G फोन कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है। आप इस फोन को सस्ते में फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है। आइये POCO C75 5G में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है।
POCO C75 5G Display
POCO C75 5G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.88 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। जो अच्छा रीजोलुशन और रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी।
POCO C75 5G Processor
POCO C75 5G फोन सस्ता होने के बाद भी दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रेगन 4s जनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। जो फोन को तेज और स्मूथ चलाने का काम करता है।
POCO C75 5G Camera
POCO C75 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने तगड़ा 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। यह फोन कैमरा के मामले में तगड़ा साबित होने वाला है।
POCO C75 5G Battery
POCO C75 5G फोन में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो 5160 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो कम समय में फुल चार्ज हो जाएगी और फुल चार्ज के बाद ज्यादा समय तक चलेगी।
POCO C75 5G price
POCO C75 5G फोन की कीमत की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 8,499 रूपये है। लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 5% की छुट मिल जाएगी। आप 5,750 रूपये की एक्सचेंज ऑफर के साथ भी POCO C75 5G फोन खरीद सकते है। इसके अलावा मंथली 299 रूपये की EMI पर भी फोन को खरीदा जा सकता है।