नई दिल्ली। होंडा मोटर्स ने मार्केट में अपना नया स्कूटर Genio 110 लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर देखने में जितना शानदार है, उतने ही शानदार इसके फीचर्स हैं। माना जा रहा है कि यह स्कूटर Honda Activa को रिप्लेस कर सकता है।
ये है Honda Genio 110 के फीचर्स
इस स्कूटर को पूरी तरह से यूरोपीय डिजाईन के आधार पर डवलप किया गया है। इसका लुक काफी कुछ यामाहा फसीनो 125 के हाईब्रिड जैसा है। इसमें LED हैडलाइट कुछ अलग तरह से डिजाईन किया गया है और बॉडी पर गोल्डन एक्सेंट दिया है जिससे इसका लुक पहले से अधिक बेहतर दिखता है।
110सीसी का इंजन, पहिए भी छोटे हुए
Honda Genio 110 में 110CC का इंजन दिया गया है जो 8.9 पीएस की पॉवर जनरेट करता है और 9.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर में कंपनी ने पारंपरिक 14-इंच के पहियों के स्थान पर 12-इंच के पहिए हैं। हालांकि पहियों की चौड़ाई भी बढ़ा दी गई है और ब्रेकिंग सेटअप Honda Activa की ही तरह रखा गया है।
यह होगी Honda Genio 110 की कीमत
होंडा ने अपने इस नए स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। जल्दी ही इसे यूरोप और भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 93,000 रुपए रखी गई है।
यदि यह स्कूटर भारत में लॉन्च होता है तो यह कंपनी के ही बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa को टक्कर देगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि इस स्कूटर को भारत में कब और किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।