9 हजार से कम में 5G फोन की तलाश कर रहे है तो आज आप सही जगह पर आये है। आज हम आपको टॉप 5G फोन के बारे में बताने वाले है। जो आपको 9,000 रूपये से भी कम में मिल जाएगे। इतना ही नही 5G सपोर्ट के साथ साथ यह फोन टॉप फीचर्स वाले भी होगे। तो आइये इन बजट फ्रेंडली 5G फोन के बारे में जान लेते है।

Lava Yuva 5G

9 हजार से कम में एक अच्छा 5G फोन चाहिए तो Lava Yuva 5G फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस फोन की अमेजन पर प्राइस मात्र 8,698 रूपये है। आप अलग से बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को और सस्ते में खरीद सकते है। इस फोन में आपको 6.6 इंच डिस्प्ले, 50 एमपी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी मिल जाएगी।

Redmi A4 5G

बेस्ट 5G फोन में Redmi A4 5G का नाम भी शामिल है। यह फोन आपको अमेजन पर से मात्र 8,498 रूपये में मिल जायेगा। अगर बात की जाए फीचर्स की तो 50 एमपी कैमरा, 5160 mAh बैटरी और 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली डिस्प्ले मिल जाएगी।

itel P55 5G

अच्छे 5G फोन में आप itel P55 5G फोन के साथ भी जा सकते है। इस फोन की प्राइस 7,999 रूपये है। यह फोन AI फीचर्स कैमरा के साथ आता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जायेगा। आप चाहे तो मात्र 388 रूपये की मंथली EMI पर भी itel P55 5G फोन खरीद सकते है।

यह तीन सबसे बेस्ट 9,000 रूपये से कम में सेल होने वाले 5G फोन है। आप अमेजन पर से इन सभी फोन को खरीद सकते है। बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेकर और ज्यादा सस्ते में इन 5G फोन को खरीदा जा सकता है।